बलरामपुर (तुलसीपुर)। नगर पंचायत बोर्ड की निर्धारित बैठक में अधिशासी अधिकारी (EO) प्रवीण कुमार दुबे की अनुपस्थिति ने सभासदों में भारी नाराजगी पैदा कर दी। सभासदों का आरोप है कि बैठक की सूचना समय पर दी गई थी, इसके बावजूद अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे। इस पर बैठक से पहले सभासदों ने नारेबाजी कर विरोध जताया और अपने गुस्से का खुलकर इज़हार किया।
सभासद प्रतिनिधि रामदयाल सोनी ने कहा कि नगर के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्ताव और निर्णय लेने के लिए बोर्ड बैठक बेहद जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि अधिकारी की बार-बार अनुपस्थिति से विकास कार्य प्रभावित होते हैं। “जनता हमें अपने विकास के लिए चुनती है, और अगर अधिकारी सहयोग नहीं करेंगे तो कार्य कैसे आगे बढ़ेंगे,” उन्होंने कहा।
सभासदों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में भी बैठक की उपेक्षा होती रही, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। बैठक में मौजूद अन्य सभासदों में मोहम्मद आसिफ, विवेक मोदनवाल, मोहम्मद लईक, शिवकुमार गुप्ता, लड्डू, शकील, तौकीरुल हसन, अरशद, कुन्नू उस्ताद, विजय प्रताप सोनी सहित कई अन्य शामिल थे।
इस मामले पर अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे ने बताया कि वह अवकाश पर होने और आवश्यक कार्यवश शहर के बाहर जाने के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि बोर्ड के कार्यों में बाधा न आए, इसके लिए हमेशा प्रयास किया जाता है।
सभासदों का कहना है कि अधिकारी की गैरमौजूदगी और बैठक से पहले या बीच में चले जाने की आदत अब गंभीर चिंता का विषय बन गई है। उनका मानना है कि इस तरह की अनदेखी से नगर पंचायत के विकास संबंधी निर्णय और योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं।
बोर्ड के अन्य सभासदों का भी कहना है कि यदि अधिकारी नियमित रूप से बैठकों में उपस्थित नहीं होंगे, तो वे प्रशासनिक कार्रवाई और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।



