सिद्धार्थनगर। लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल के जन्मदिवस के अवसर पर तुलसियापुर में भव्य कंबल वितरण और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने समारोह में प्रतिभाग किया और गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों में कंबल वितरित कर सेवा भाव का संदेश दिया।
इस अवसर पर लगभग चार हजार गरीब परिवारों को कंबल प्रदान किए गए, जिनमें कई परिवारों को मंत्री ए. के. शर्मा ने स्वयं अपने हाथों से कंबल वितरित किए। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सांसद जगदंबिका पाल के जनसेवा एवं सामाजिक योगदान की सराहना की।

मंत्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद जगदंबिका पाल जनता के प्रति पूरी तरह समर्पित नेता हैं, जिनकी बात दिल्ली से लेकर लखनऊ तक गंभीरता से सुनी जाती है। उन्होंने कहा कि सांसद पाल की प्राथमिकता हमेशा क्षेत्र का विकास और आमजन की भलाई रही है।
उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा सिद्धार्थनगर में लगभग 2000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य किए जा चुके हैं, जिनमें से आधे से अधिक कार्य सांसद पाल की अनुशंसा पर स्वीकृत और पूर्ण हुए हैं। विद्युतीकरण के क्षेत्र में भी सांसद की पहल से अनेक मजरों और गांवों में बिजली पहुंचाई गई, जिससे ग्रामीण जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव आया है।
मंत्री ने कहा कि सांसद पाल नए साल और जन्मदिवस जैसे अवसरों पर विदेश या पर्यटन स्थलों पर नहीं जाकर जनता के बीच रहते हैं, जो उनके जनसेवक होने का साक्ष्य है।

सांसद जगदंबिका पाल ने भी अपने संबोधन में कहा कि भारत आज तेजी से उभरती हुई महाशक्ति बन रहा है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत राजनीति में शामिल हुआ था, तब यह विश्व की ग्यारहवीं अर्थव्यवस्था था, जबकि अब यह विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है। सांसद ने यह भी कहा कि उन्होंने राजनीति को कभी सत्ता प्राप्ति का साधन नहीं माना, बल्कि इसे जिम्मेदारी, सेवा और कर्तव्य के रूप में स्वीकार किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौहान, चेयरमैन गोविंद माधव, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का माहौल भक्तिमय और उत्साहपूर्ण रहा, और जनता ने सांसद के जनसेवा और विकास कार्यों की खुले दिल से सराहना की।



