बलरामपुर। सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से बलरामपुर पुलिस ने शनिवार को जिले भर में व्यापक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर और अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में चलाया गया। यातायात प्रभारी उमेश सिंह ने अपनी टीम के साथ जिले के प्रमुख चौराहों, बाजारों और मुख्य मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने ऐसे वाहनों को निशाने पर लिया जिन पर जाति सूचक या भड़काऊ शब्द लिखे थे। इसके अलावा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) न लगे वाहन, अवैध हूटर और सायरन लगे चारपहिया वाहन, मोडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले तथा तीन सवारी बैठाकर चल रहे बाइक चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान और समन जारी किए गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी है। इसी क्रम में कई वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए ताकि रात के समय दुर्घटनाओं की आशंका कम हो सके। साथ ही चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, निर्धारित गति सीमा का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों के बारे में समझाया गया।
यातायात प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि सड़क पर थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। नियमों का पालन कर न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी सुरक्षित रखी जा सकती है।
पुलिस प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि सड़क सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि जिले में सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।



