बलरामपुर। रिजर्व पुलिस लाइन में शनिवार की रात उस समय हलचल मच गई जब अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने रात्रि गणना के दौरान रिक्रूट आरक्षियों और उनके प्रशिक्षकों का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुए इस निरीक्षण से प्रशिक्षण व्यवस्था की वास्तविक स्थिति सामने आई।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों से सीधे संवाद किया और उन्हें पुलिस सेवा की गरिमा, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और समय-पालन का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण काल ही पुलिस सेवा की नींव होता है, इसी दौरान सीखे गए संस्कार और आदतें भविष्य की पूरी सेवा को दिशा देती हैं। इसलिए प्रत्येक रिक्रूट को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ प्रशिक्षण लेना चाहिए।
एएसपी विशाल पाण्डेय ने प्रशिक्षकों को भी स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि प्रशिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक दक्षता के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूत बनाया जाए। कानून की जानकारी, व्यवहारिक प्रशिक्षण और फील्ड से जुड़ी बारीकियों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को होने वाली समस्याओं का समय पर और संवेदनशील तरीके से समाधान करने के निर्देश भी दिए गए।
औचक निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बैरकों, मेस, प्रशिक्षण स्थल और पूरे परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन की स्थिति का जायजा लिया तथा जहां कमी नजर आई, वहां संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। सभी व्यवस्थाओं को तय मानकों के अनुरूप बनाए रखने पर जोर दिया गया।
अंत में एएसपी विशाल पाण्डेय ने रिक्रूट आरक्षियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ प्रशिक्षण पूरा करें, ताकि वे आगे चलकर एक जिम्मेदार, कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील पुलिसकर्मी बनकर जनता की सेवा कर सकें।



