बलरामपुर। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने जनपद के सभी संबंधित अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीएम ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान आमजन की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) और क्षेत्राधिकारियों (सीओ) को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी सुनिश्चित की जाए। त्योहारी आयोजनों, जुलूसों और पूजा स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
नगर निकायों में चलेगा विशेष सफाई अभियान
डीएम ने जनपद के सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों (ईओ) को निर्देशित किया कि त्योहारों से पहले और दौरान विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक मार्गों, नालियों और कूड़ा संग्रहण स्थलों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही कूड़ा उठान, फॉगिंग, चूना छिड़काव और प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। किसी भी आपात स्थिति, शिकायत या अव्यवस्था की सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर समाधान सुनिश्चित करें। कंट्रोल रूम, पुलिस बल और नगर निकायों के बीच निरंतर समन्वय बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
डीएम ने दो टूक कहा कि त्योहारों की व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्देशों के अनुपालन में शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।



