बलरामपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में सड़क व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। 13 गांवों में खड़ंजा और सीसी रोड निर्माण के लिए एक करोड़ 93 लाख 89 हजार रुपये का बजट जारी कर दिया गया है। इससे दर्जनभर से अधिक गांवों में आवागमन आसान होगा और वर्षों से चली आ रही सड़क समस्याओं से राहत मिलेगी।
कोयलखार से भगोसर तक खड़ंजा सड़क निर्माण पर 10.25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, चौबेपुर से परसा गांव को जोड़ने के लिए 23 लाख रुपये की लागत से सड़क बनेगी। गौरा बगनहा में समय माता मंदिर से गुलहरिया पोखरे तक 13.08 लाख रुपये, जबकि पकड़ी के मजरे मधपुर से राम लखन बाबा मंदिर तक 7.60 लाख रुपये से पक्का खड़ंजा बनेगा। ग्राम बिजुलिया में 17.29 लाख रुपये से नई सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
खम्हरिया से हज्जीडीह तक 18.77 लाख रुपये, गनवरिया के मजरे करमहिया से बगनहवा घाट तक 24.97 लाख रुपये और मझौवा के मजरे जनुका में बांध तक 7.74 लाख रुपये की लागत से नए खड़ंजे लगाए जाएंगे। विश्रामपुर के मजरे त्रिलोकपुर में जिगनिहवा तालाब पर कटान रोकने के लिए 50 मीटर लंबी सुरक्षा दीवार बनेगी, जिस पर 15.16 लाख रुपये खर्च होंगे।
इसके अलावा सिसवा बाबा जलाली शाह की मजार से जूड़ा बाबा मंदिर तक 14.23 लाख रुपये, चौहत्तरखुर्द में पश्चिम मंदिर से ट्रांसफार्मर तक 11.35 लाख रुपये और सोनपुर में 14.25 लाख रुपये से सीसी रोड बनाई जाएगी। ग्राम पलईडीह में श्मशान घाट तक खड़ंजा निर्माण पर 16.20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
बजट जारी होने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। स्थानीय निवासी राजू, विवेक और इरफान का कहना है कि इन सड़कों के बनने से क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने बताया कि सभी स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कराया जाएगा।



