अयोध्या। रूदौली में हुई ट्राली चोरी का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली ने शुजागंज क्षेत्र में चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए अभियान त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी फुटेज और कड़ी मेहनत के बल पर तीन आरोपियों को धर दबोचा। मौके से दो चोरी की ट्रालियां और एक ट्रैक्टर बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में विष्णु सिंह (दत्तनगर, गोण्डा), अर्जुन रावत (मिर्जापुर) और अभिषेक सिंह उर्फ नितिन (महमदपुर, अमानीगंज) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि विष्णु सिंह के खिलाफ पहले भी कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, स्वाट टीम प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह यादव, चौकी प्रभारी युवराज सिंह और कोतवाली रूदौली की पूरी टीम शामिल रही।



