अयोध्या। मंगलवार शाम करीब चार बजे NH-27 रौजागांव ओवरब्रिज के पास काम कर रहे मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी कि एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति ओवरब्रिज के नीचे पुआल के पास बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर उक्त व्यक्ति को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रुदौली भेजा गया।
सीएचसी रुदौली में तैनात चिकित्सकों द्वारा अधेड़ व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। सूचना के आधार पर पुलिस सीएचसी रुदौली पहुंची और अज्ञात शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पंचायतनामा की कार्रवाई पूर्ण की।
इसके उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक रुदौली संजय मौर्य ने अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया अज्ञात मृतक की मौत ठंड लगने के कारण होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक अधेड़ की पहचाने कराने का प्रयास किया जा रहा है।



