बलरामपुर। गौरा चौराहा थाना क्षेत्र में बकाया पैसे के लेन-देन को लेकर जानलेवा हमला करने वाले वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पैसे मांगने पर धारदार हथियार से युवक के गले पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना गौरा चौराहा क्षेत्र के रहने वाले इम्तियाज अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब उन्होंने बकाया पैसे की मांग की तो विपक्षी राजकुमार पुत्र रामतेज ने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से उनके गले पर हमला कर दिया। हमले में उन्हें गंभीर चोट आई। इस मामले में 2 जनवरी 2026 को थाना गौरा चौराहा में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
भुसैलवा पुल के पास से आरोपी दबोचा गया
गौरा चौराहा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए भुसैलवा पुल के पास से घटना में नामजद और वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र रामतेज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से धारदार हथियार बरामद होने पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 की बढ़ोत्तरी भी की गई है।



