लखनऊ।
घटना लखनऊ के मोहनलाल गंज कोतवाली क्षेत्र के दौलत खेड़ा गांव की बताई जा रही है ,जहां पर शनिवार की शाम से ही एक युवक लापता हो गया था जिसका शव रविवार देर रात को कनकहा गांव की नहर के पास एक खेत में पाया गया है। ग्रामीणों ने शव को देखा तो घबरा गए और तुरंत संबंधित नंबर पर फोन करके पुलिस प्रशासन को जानकारी दी। बताया जा रहा है किशोर की पहचान मोहित नाम से हुई है जो शनिवार की शाम घर से बिना बताए बाहर गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया तो परिजन परेशान होकर उसे ढूंढने के लिए निकले। प्रशासन सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घरवालों ने मोहित की हत्या का शक भी जताया है।
मृतक के पिता रामकिशोर ने गांव के ही कुछ युवकों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। राम किशोर ने बताया कि वह निजी प्लॉटिंग कंपनी में चौकीदारी करते हैं। शनिवार की शाम को उनका बेटा मोहित घर में किसी को बिन बताए निकला था। रात बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं आया।
सुबह जब वह घर वापस आए तो उनकी बहू रीना ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे गांव के ही दो लोग अपने अन्य साथियों के साथ घर आए थे और दरवाजा पीट रहे थे। वह लोग मोहित को पूछ रहे थे। रीना ने मोहित के घर में नहीं होने की बात कही, तो उन्होंने कहा कि आधे घंटे में सब पता चल जाएगा।
सिर पर चोट के निशान मिले हैं
राम किशोर ने बताया कि बेटे के सिर के पीछे गहरी चोट और हाथ में खरोंच का निशान भी मिला है। मनीष के शरीर पर गीली मिट्टी लगी हुई थी। उसका एक जूता पैर में और दूसरा सिर के पास पड़ा हुआ था। रामकिशोर के मुताबिक, एक माह पहले ही उनका बेटा पंजाब से लौट कर आया है। वह पंजाब में निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था। करीब एक सप्ताह पहले भी दोनों लोगों से विवाद हुआ था, इसके बाद बेटे से उसका स्मार्ट फोन छीन लिया था। फोन वापस मांगने पर धमका रहे थे।
मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
