बाराबंकी।
पूरी घटना बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र की है। इसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले शातिर चोर सचिन कुमार ने सतरिख कस्बे से एक हाफ डाला किराए पर लिया। इसके बाद ड्राइवर और गाड़ी मालिक के उतरते ही मौका देख यह शातिर चोर हाफ डाला चुरा कर फरार हो गया। यह शातिर चोर बीडीसी का लड़का है, जिसने एक हाफ डाला किराए पर लिया और योजनाबद्ध तरीके से उसे लेकर भाग गया। जिसके बाद यह शातिर चोर वाहन को बेचने की फिराक में ही था। कि पुलिस ने धरदबोचा पुलिस ने वाहन बरामद करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले शातिर चोर सचिन कुमार ने योजनाबद्ध तरीके से छोटा हाथी वाहन गाड़ी संख्या UP 41 T 5137 के मालिक चन्द्रभान से किराये की बात मोबाइल पर की थी। जब वाहन स्वामी किराये कि लिए मान गया तो वह वाहन स्वामी व चालक के साथ पहले टिन शेड लादने के लिए बाराबंकी शहर आया, लेकिन कुछ देर रुकने के बाद उसने बताया कि टिन आज नहीं लदेगी चलो भैस लादने बासुखेड़ा चलते हैं
बासुखेड़ा आने के बाद भी भैस जब नहीं लदी और किराया नहीं दिया तो वाहन स्वामी ने उसे आगे जाने से मना कर दिया और अभियुक्त सचिन को दयानत नगर के पास उतार दिया। इसी दौरान गाड़ी चालक व वाहन स्वामी पान मसाला लेने के लिए उतर गये। अभियुक्त सचिन मौका देखकर दयानत नगर के पास गाड़ी को चुरा कर भाग गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त सचिन ने बताया कि इस गाड़ी को मैं बेचने जा रहा था। अभियुक्त सचिन के पिता अशोक रावत बीडीसी हैं और भाई की सफदरगंज में मेडिकल स्टोर की दुकान है।
पुलिस ने वाहन बरामद कर घटना का खुलासा करते हुए इस शातिर चोर को जेल भेज दिया है।