बॉलीवुड में हेमा मालिनी का इतिहास बहुत बड़ा है।भला कौन ऐसा होगा जिसे हेमा मालिनी के बारे में ना पता हो।अपने जमाने की सबसे काबिल और खूबसूरत हीरोइनों में गिनी जाती थी हेमा मालिनी।हेमा मालिनी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से एक मिसाल पेश की है,चाहे वह पुराने जमाने “शोले”हो या नए जमाने की “बागबान” और “शिमला मिर्ची” हेमा मालिनी हर एक रोल में अपना 100% देती हैं।हेमा मालिनी फिल्मों के अलावा राजनीति में भी इसी तरह सफल हुई और वर्तमान में वो मथुरा से बीजेपी की सांसद भी हैं।इन सबके साथ साथ कभी न कभी हेमा मालिनी के बयानों की चर्चा लोगो की जुबान पर भी होती है।हेमा मालिनी ने साल 1968 में फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ के जरिये हिंदी सिनेमा में अपना करियर शुरू किया था ,और आखिरी बार बड़े परदे पर दो साल पहले वह फिल्म ‘शिमला मिर्ची’ में नजर आईं थीं। ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ने हाल ही में शादी के बाद भी फिल्मों में लगातार काम कर रही अभिनेत्रियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।दरअसल हाल ही में पीटीआई से बातचीत के दौरान हेमा मालिनी से पूछा गया कि ‘एक दौर था आपके वक्त में, जब शादी के बाद अभिनेत्रियों का करियर खत्म हो जाता था। लेकिन अब थोड़ा बदलाव आ गया है। दीपिका से लेकर आलिया भट्ट, कटरीना कैफ तक शादी के बाद भी बहुत अच्छी-अच्छी फिल्में कर रही हैं। तो इंडस्ट्री में जो बदलाव देखने को मिल रहा है, उस पर आप क्या कहेंगी?इस पर हेमा मालिनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘इसके सवाल पर मैं ज्यादा रिएक्ट नहीं करूंगी क्योंकि मैंने तो शादी के बाद काम करना बंद ही नहीं किया। मेरी शादी हुई, लेकिन उसके बाद भी मैं लगातार फिल्मों में काम किया। मैंने कभी काम करना बंद ही नहीं किया।’ हेमा मालिनी ने आगे हंसते हुए कहा कि ‘शायद मुझे देखकर सब लोग फॉलो कर रहे हैं।’एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘आज के समय में पति को भी समझना है कि जिस लड़की से शादी की है, वह बहुत टैलेंटेड है और लोग उसे देखना पसंद करते हैं। लेकिन शादी के बाद पत्नी को थोड़ी सी कुर्बानी देनी पड़ती है। पत्नी बनकर वह तुरंत ही बच्चा पैदा नहीं कर सकती। तब नहीं तो करियर पर ब्रेक लग जाता है। अगर आप उम्र के ऐसे पड़ाव पर हैं, जहां आप काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं तो फिर जरूर काम करना चाहिए। फिल्म के प्रोड्यूसर्स आपको मोटी फीस देकर साइन करने के लिए तैयार हैं, अगर आप काम करने के लिए तैयार हैं। बहुत दिनों से विवादों से दूर चल रहीं हेमामालिनी एक प्रोग्राम में दिए गए अपने इस बयान के कारण आज एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं।
