लखनऊ।
बुधवार को एलायंस सोशल एण्ड कल्चरल सोसाइटी ने अवॉर्ड-ए-तिरंगा समारोह आयोजित किया। इस दौरान अनेक क्षेत्रों में नाम कमाने वाली शकसीयतों को अवॉर्ड-ए-तिरंगा से नवाजा गया। इनमें फिल्म ऐक्टर, डॉक्टर, समाज सेवक, अधिवक्ता आदि शामिल रहे। इसके अलावा समारोह में मैजिक शो का भी आयोजन हुआ। इस दौरान उत्तराखंड, मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी और वरिष्ठ भाजपा नेता एस हलवासिया चीफ गेस्ट रहे।
अवॉर्ड-ए-तिरंगा सम्मान पाने वालों में राजा सलेमपुर मोहम्मद सज्जाद, फिल्म अभिनेता / रंगकर्मी डॉ. अनिल रस्तोगी दिनेश सहगल फिल्म बन्धु सूचना विभाग यूपी, शास्त्रीय व पार्श्व गायिका कंचन मीना, फोक डान्सर सरिता सिंह, जितेंद्र सिंह समाज सेवी जीवन ज्योति सेवा फाउण्डेशन, यूपी बाल संरक्षण अधिकार आयोग सदस्य सुचिता चतुर्वेदी।
साथ ही भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय, ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों और जरूरतमन्दों का ईलाज करने वाले शहजाद कदर, सुन्नी इन्टर कॉलेज के प्रबंधक फसीह सिद्दीकी, अधिवक्ता राज कुमार यादव, सोहेल आब्दि, लालकुआं गुरुद्वारा के सचिव हरजीत सिंह सोखी आदि शामिल रहे। इसके अलावा सम्मान समारोह मे मशहूर जादूगर शाशा ने मैजिक शो भी दिखाया। जिसका बच्चों समेत सभी लोगों ने मजा लिया। उनकी एक से बढ़कर एक ट्रिक को देख सभी अचंभित रह गए। इस दौरान मंच का संचालन सहगल वसुंधरा ने किया।