लखनऊ ।
एलडीए यानी लखनऊ विकास प्राधिकरण में गुरुवार को गोमती नगर के विपिन खंड स्थित प्राधिकरण भवन के दफ्तर में जन प्राधिकरण दिवस का आयोजन चल रहा था। जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग के साथ बदसलूकी हो गई। इस बीच एक बुजुर्ग फरियादी से एलडीए के अफसरों के बीच कुछ कहासुनी हो गई।
दरअसल गुरुवार को एलडीए में मुकेश शर्मा (69) आवंटित मकान पर कब्जा दिलाने के लिए अफसरों के पास पहुंचे थे। बुजुर्ग का आरोप हैं कि 19 साल से लगातार वह प्राधिकरण भवन के चक्कर लगा रहा हैं। लेकिन उन्हें मकान पर कब्जा नहीं मिला है।आरोप हैं कि इस दौरान प्राधिकरण के अफसर डीके सिंह ने आपा खोते हुए बुजुर्ग पर 2 थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद बवाल और बढ़ गया। जन सुनवाई के दौरान हंगामा होने लगा। माहौल बिगड़ता देख बाकी अफसरों ने किसी तरफ बुजुर्ग को शांत कराया।
एलडीए के अफसरों पर कब्जेदारों से मिलीभगत करने का आरोप लगाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि 2009 से उनके मकान पर कब्जा हुआ हैं। 2012 में मुझे हाईकोर्ट जाना पड़ा। वहां से कब्जा दिलाने का आदेश लाया तब भी कुछ नहीं हुआ। बड़े मुश्किल से 2018 में मेरे नाम रजिस्ट्री हुई। फिर उसके बाद 2021 में प्रभारी रहे अभिषेक प्रकाश ने अफसरों को कब्जा कराने का आदेश दिया था। पर तब भी कुछ हुआ नही। यहां के सब से बड़े अफसर कब्जा करने वालों से मिले हैं। मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही।आज जब मैं सुनवाई के दौरान पहुंचा। जैसे ही, मैंने अपनी बात रखनी चाहिए। भू-अधिकारी डीके सिंह उखड़ गए। सबके सामने मुझे मारने लगे। मेरा चश्मा भी तोड़ दिया है। खून भी निकलने लगा हैं। यहां आई पुलिस को मैंने शिकायत लिखकर दी हैं। हंगामे के बाद बुजुर्ग फरियादी मुकेश शर्मा को एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने अपने कक्ष में बुलाकर उनसे मामले को जाना। उन्होंने बुजुर्ग को समस्याओं का हल करने का भरोसा दिया।