सुल्तानपुर
कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटका दुबे का पुरवा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय शुभम दुबे पुत्र दिनेश दुबे बस्ती जिले में टेंट हाउस की दुकान पर काम करता था जहां से वापस आते समय शुक्रवार को कोछा बाजार निधियावा मार्ग पर सरायखरगी गाँव के समीप सड़क के किनारे उसका शव मिला तथा थोड़ी दूर पर उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी मिली।मां का आरोप है कि कुछ महीने पहले जमीन विवाद को लेकर पाटीदारों में विवाद हुआ था जिसका मुकदमा थाना कूरेभार में दर्ज है। वही बीकापुर पुलिस का कहना है कि हत्या या दुर्घटना जब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ कह पाना मुश्किल है समाचार लिखे जाने तक पुलिस पंचनामा करने की लिखा पढ़ी में लगी हुई थी।आकाश दुबे उर्फ शुभम दुबे उम्र 22 पुत्र स्वर्गीय दिनेश दुबे निवासी छोटे दुबे का पुरवा साईं नाथ पुर थाना कूरेभार का शव गड्ढे में मिलने से मृतक पुत्र के मां पट्टीदार पर हत्या का आरोप भी लगाया है। मामला जमीनी विवाद से भी जोड़ा जा रहा है।
मृतक दो भाई एक बहन है। सबसे बड़ा मृतक आकाश दुबे उर्फ शुभम, शिवम दुबे उम्र 15, बहन चंचल दुबे हैं।मृतक की मां ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस इसे सड़क दुर्घटना का मामला बता रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा। मृतक शुभम दुबे दो भाई तथा एक बहन में सबसे बड़ा था तथा मृतक के पिता की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है मृतक शुभम दुबे ही अपने परिवार का पालन पोषण करता था ।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोछा निधियांवा मार्ग पर जयानन्द महाविद्यालय के निकट पल्सर बाइक सवार युवक की संग्दिध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलते ही उपनिरीक्षक इश नरायण मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी वही मृतक का शव उसके परिजन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया।मां मीना दुबे का आरोप है कि मेरा पुत्र 12 मार्च को घर से बाइक पर सवार होकर बस्ती जहां टेंट की दुकान पर कार्य करता है गया हुआ था। 17 मार्च को सूचना मिली की आपके पुत्र घायल अवस्था में कोछा से निधियांवा मार्ग पर जयानंद महाविद्यालय के निकट एक गड्ढे में पड़ा हुआ है और गाड़ी भी दूर गिरी पड़ी है जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उसे लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया जहां चिकित्सक ने देखते मृत घोषित कर दिया।