अयोध्या।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय किसान मेले का समापन शनिवार को हो गया। मेले में पहुंचे मत्स्य मंत्री डां संजय निषाद ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग बटन दबाकर ऐसी सरकार लाए हैं। जो किसानों के लिए सोच रही है। असली भगवान तो किसान ही हैं। मंच से गायिका द्वारा गाना गाया जा रहा था झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में और विश्वविद्यालय के कुलपति समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी गाने का आनंद ले रहे थे। उसी बीच मूसलाधार बारिश होने लगी। मेले में आए कृषक विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं पानी से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
तेज बरसात के बीच देर शाम मत्स्य मंत्री किसान मेले का समापन करने पहुंचे लेकिन लगातार बारिश होने के कारण समापन की रस्म अदायगी मेला स्थल पर नहीं बल्कि हाईटेक हाल में करना पड़ा। मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद ने मोटे अनाज पर जोर देते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है और यह शुगर से भी बचाता है।किसान भाई अधिक मात्रा में मोटे अनाज की खेती कर अधिक मुनाफा ले सकते हैं। किसान बैंक में पैसे को रखने के बजाय मछली पालन करें तो एक ही वर्ष में दोगुना मुनाफा ले सकते हैं। अगर किसान आधुनिक तरीके से खेती करें तो वो विश्व का सबसे अमीर व्यक्ति बन सकता है।पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए मत्स्य मंत्री डां संजय निषाद ने कहा कि उन्होंने किसानों से वोट लेने का काम किया है। लेकिन किसानों के हित में कोई भी काम नहीं किया है। केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार हमेशा किसानों के हित में खड़ी है।दो दिवसीय किसान मेले में लगभग 15000 हजार किसानों ने प्रतिभाग किया। मेले में 75 स्टाल लगाए गए थे। मत्स्य मंत्री ने 30 किसानों को कृषक सम्मान पत्र से सम्मानित किया। वहीं अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टाल को भी पुरस्कृत किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह निदेशक, प्रसार एपी राव समेत महाविद्यालयों के विभागाध्यक्षों समेत किसान मौजूद रहे।