कानपुर ।
थाना जूही क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उस पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा था। इलाके के दंपत्ति उसे लालच देकर ईसाई धर्म कुबूलने को कह रहे थे। हिंदूवादी संगठन के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार देर रात मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके इलाके में रहने वाले बंटी और उसकी पत्नी ने ईसाई धर्म अपनाने का कई बार दबाव बनाया। परेशान होकर वह जूही थाने पहुंची, जहां पर उसने शिकायत की। जहां पुलिस ने पहले शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया, लेकिन हिंदूवादी संगठन के हस्तक्षेप करने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया।पीड़िता ने बताया कि जो लोग धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे। वह उसे उसके बदले मकान, 5 लाख नकद और बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्चा उठाने का लालच दे रहे थे। लगातार दबाव बनाने के बाद भी जब पीड़िता नहीं मानी तो धमकाने के लिए पीड़िता के पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।पीड़िता ने बताया कि धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले बंटी की पत्नी शहर के एक पुलिस अधिकारी के घर साफ सफाई का काम करने की बात कहकर रौब गांठती रहती थी। उसी के बल पर वह दबाव बनाने की हमेशा कोशिश करती थी