बलरामपुर। राजकीय विद्यालयों ध्उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों अशाशकीय माध्यमिक विद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कई माह से वेतन न मिलने पर धरना दिया तथा जिला विद्यालय निरीक्षक ,देवीपाटन मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक,और जिलाधिकारी बलरामपुर को वेतन जल्द से जल्द दिलाने की मांग भी की।शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सोमवार दिनांक 27 मार्च 2023 को धरना देकर वा कार्य बहिष्कार करके कई माह से बकाया वेतन दिलाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी बलरामपुर को अपना हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा।कर्मचारियों का कहना है की,किसी को 5 माह तो किसी को 15 माह से वेतन नहीं मिल पाया है,हम कर्मचारी लोग दिन रात बिना किसी वेतन के ही लगभग 18 माह से कार्य कर रहे हैं। साहब का जब मन होता है, तब वेतन देते हैं जब मन नहीं होता तब नही देते।कर्मचारियों ने कहा कि साहब हमारे बारे में भी सोचिए ,हमारे घर में राशन नहीं ,रोजमर्रा की वस्तुओं से भी हम खाली हैं,ऐसे में आप वेतन नहीं दे रहे तो हम लोग क्या करें।हम निरंत वेतन न मिलने पर रो रहे हैं,हमारे आंसुओं पर तरस खाओ और हमारे हक का वेतन जो बकाया है वह निर्गत करें। कर्मचारियों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल को भी पत्र के द्वारा यह जानकारी दी।
कर्मचारियों ने पत्र में यह लिखा की हमारा वेतन लगभग 15 माह से नही मिला है,जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां जब हम वेतन की मांग के लिए जाते है तब वहां उपस्थित बाबू रक्षाराम हमको यह बताते हैं की सभी कर्मचारियों का वेतन संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल द्वारा रोक दिया गया है,अब आप ही हमे बताए की इतने माह से वेतन न मिलने से हमारे घर का खर्च कैसे चले।इसपर संज्ञान लेते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल ने बलरामपुर ,श्रावस्ती और बहराइच के जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा,उन्होंने लिखा की गत दिनों शासन के आदेश पर भर्ती हुए इन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन न मिलने संबंधी धरने की बात को सभी डीआईओएस शिविर कार्यालय लखनऊ में दिनांक 6 अप्रैल 2023 को 11ः30 बजे उपस्थित होकर शिक्षा निदेशक के समक्ष रखे। तथा सभी जिला विद्यालय निरीक्षक अपने साथ निर्धारित प्रपत्र पर सूचना और वांछित अभिलेखों को भी अपने साथ लेकर आएं।कर्मचारियों के धरने के दृष्टिगत शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस मामले को जल्द से जल्द हल करने का भी निर्देश दिया है। ज्ञात हो की राजकीय विद्यालयों उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों अशाशकीय माध्यमिक विद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पिछले कई माह से वेतन न मिलने से सभी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को धरना देकर वेतन जल्द दिलाए जाने की मांग की और ज्ञापन भी दिया। सभी कर्मचारियों की भर्ती सरकार द्वारा लगभग 18 माह पूर्व में की गई थी,पर इनको कुछ ही माह का वेतन प्राप्त हो सका। लगभग 15 माह से वेतन न मिलने पर सभी कर्मचारियों ने धरना दिया।जिस से इनके घर का खर्च चलना भी दूभर हो गया है।