कानपुर।
चकेरी थाना पुलिस और कानपुर सेंट्रल आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे ट्रैक से तार चुराने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। बता दें कि चन्दौरी स्टेशन से रूमा तक नए ट्रैक पर काम किया जा रहा है। जहां ओएचई लाइन तांबे की डाली जा रही थी। इसे शातिर चोरों ने पार कर दिया था। 5 चोर सहित एक तार खरीदने वाले को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया है।चंदारी से रूमा स्टेशन के बीच रेलवे की तीसरी लाइन डाले जाने का काम किया जा रहा है। चोरों ने दोनों स्टेशनों के बीच डाली जा रही रेलवे की तांबे की ओएचई लाइन चोरी कर ली। आरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने पांच चोर समेत तार खरीदने वाले एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपितों के पास से चोरी की 78.3 किलो तार भी बरामद की है।आरपीएफ को चेकिंग के दौरान जानकारी हुई कि रूमा से चंदाैरी स्टेशन के बीच डाली जा रही तीसरी लाइन के खंभों के बीच डाली जा रही तांबे की ओएचई लाइन चोरी हो गई है। इस पर आरपीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने छानबीन शुरू की। जिसमे पांच आरोपियों को सोमवार को चकेरी स्टेशन के पास एयरफोर्स की बाउंड्री के अंदर से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम कच्ची मड़इया अहिरवां निवासी रवि, अनुज, संजीव नगर निवासी रमेश निषाद, चकेरी रेलवे स्टेशन के पास का निवासी राजकुमार उर्फ गोलू और राहुल सविता बताया। आरोपियों ने पूछताछ में ओएचई लाइन चोरी किये जाने की घटना को भी कबूल किया।टीम ने आरोपियों के पास से 78.3 किलो तांबे की तार के 90 टुकड़े बरामद किए हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तार खरीदने वाले व्यापारी काजीखेड़ा निवासी मुकेश पटवा को भी उसके घर से गिरफ्तार किया। चकेरी थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि पकड़े गये छह लोगों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया गया है।