सीतापुर ।
रेलवे के जेई की एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। हादसा उस वक़्त हुआ जब जेई मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर बाइक से घर जा रहे थे। अपने कॉलोनी में घुसते ही पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़े। इसी बीच अज्ञात वाहन उन्हें कुचलकर निकल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर लिये भेज दिया है।घटना में जेई की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। घटना कोतवाली देहात थाना इलाके की है।
यहां के अंतर्गत आने वाले हुसैनगंज के मोहल्ला बुद्धनगर निवासी अखिलेश राठौर पुत्र छोटे लाल राठौर सीतापुर जंक्शन पर रेलवे में जेई हैं। बीती शाम को वह बाइक से मेडिकल स्टोर से दवा लेकर घर जा रहे थे। इसी बीच पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक समेत जेई जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद अज्ञात वाहन उनके ऊपर से निकलकर चली गई। घटना के बाद उनकी मौके ही मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
शव के शिनाख्त होने के बाद परिवर को सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। आस-पास के कैमरो को भी चेक किया जा रहा है, क्योंकि घटना में शामिल वाहन का अभी कोई सुराग नहीं लगा है।