बहराइच

बहराइच जिले के रामपुर धोबियाहार गांव में चल रहे अवैध नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए सीज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अन्य झोलाछाप में हड़कंप मच गया है शिवपुर विकास खंड क्षेत्र में नाम बदल बदलकर अवैध नर्सिंग होम का संचालन हो रहा था। इसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने सीएमओ से की थी। सीएमओ डॉ. सतीश कुमार सिंह ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य टीम को छापेमारी के निर्देश दिया। सीएचसी शिवपुर अधीक्षक डॉ. नलिन राजा की अगुवाई में जांच टीम भेजी।अधिकारियों की छापामारी से कई नर्सिंग होम संचालक अस्पताल व मेडिकल स्टोर बंद कर फरार हो गए। पूरे कस्बे में टीम पहुंचने की जानकारी होते ही अफरा तफरी मच गई। सीएचसी शिवपुर अधीक्षक डॉ. नलिन राजा ने बताया कि जांच के दौरान लखनऊ हेल्थ केयर सेंटर के नाम से संचालित नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। मौके पर संचालक शोभाराम वर्मा निवासी रामपुर धोबियाहार मिले। उनको हिदायत देते हुए अस्पताल को सीज कर दिया गया है। रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जा रही निर्देशानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।सीएचसी अधीक्षक डॉ. नलिन रजा ने बताया कि पहले नर्सिंग होम का संचालन साई हेल्थ केयर के नाम से संचालित हुआ। इसके बाद लखनऊ हेल्थ केयर सेंटर और अब बिना नाम के संचालित हो रहा था।


