
जिले में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छपेमारी की है। बांसी तहसील के जिगिनिहवा चौराहे पर एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छपेमारी की।दो जगहों पर मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के नाम पर बाकायदा अस्पताल चलाया जा रहा था। मरीजों को भर्ती कर बॉटल और इंजेक्शन लगाया जा रहा था। साथ ही अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर अल्ट्रासाउंड भी किया जा रहा था। और तो और यहां पर एक्सपायरी दवा भी बेची जा रही थी। टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीनों को पुलिस थाने पर भेज मेडिकल स्टोर में चल रहे अस्पताल को सीज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है।मीडिया से बात करते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर एमएम त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही है। आज जिगनिहवा चौराहे पर दो मेडिकल की दुकान पर छापेमारी की गई। जहां अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ-साथ एक्सपायरी दवा भी बरामद हुआ है।दोनों अस्पतालों को सील किया जा रहा है। दोनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि अस्पतालों को सील कर दिया गया है। आगे जो भी अवैध अस्पताल चल रहे हैं, उनके खिलाफ सघन जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


