सद्भावना आवाज़
गोंडा
गोंडा में बीते जनवरी में हुए शिक्षक हत्याकांड में अब जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार के आदेश पर हत्याकांड में शामिल आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी द्वारा किराए के मकान में रह रहे शिक्षक की निर्मम हत्या कर दी गई थी और आरोपी मौके से फरार हो गया था।नगर कोतवाली पुलिस ने बीते जनवरी में ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब रासुका के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के पंतनगर स्थित फोरबिसगंज मोहल्ले में एक दो मंजिला मकान में किराए पर रह रह रहे शिक्षक कृष्ण कुमार यादव की धारदार हथियार से हत्या कर आरोपी संदीप यादव फरार हो गया था, जिसे नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेजा था।आरोपी संदीप यादव पर जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार के निर्देश पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है आरोपी संदीप यादव फिलहाल गोंडा के मंडलीय कारागार में बंद है। दरअसल मृतक शिक्षक कृष्णा कुमार यादव किराए के मकान में अपनी छोटी बहन के साथ रह रहा था। घटना के समय मृतक शिक्षक के साथ रह रही छोटी शिक्षिका बहन लखनऊ परीक्षा देने के लिए गई हुई थी।मृतक शिक्षक इटियाथोक क्षेत्र में स्थित जनता इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात था। ये पूरी पूरी घटना आशनाई को लेकर की गई थी। दरअसल मृतक की शिक्षिका बहन के साथ आरोपी संदीप यादव की दोस्ती थी और मृतक द्वारा बहन से मिलने को लेकर मना किया जा रहा था। इसी बात को लेकर के आरोपी संदीप यादव ने अपने साथी जग्गा उर्फ जवाहिर मिश्रा के साथ मिलकर शिक्षक कृष्ण कुमार यादव की हत्या कर दी थी।