सद्भावना आवाज़
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में फेर बदल की प्रक्रिया जारी है। यूपी के 12 हजार शाखाओं में पैसा जमा हो रहा है। इसके लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। लोगों की सहूलियत को मद्देनजर रखते हुए बैंकों को खास निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
आईडी को लेकर कन्फ्यूजन
बात करें सूबे की राजधानी लखनऊ की तो वहां अलग-अलग बैंकों की 905 ब्रांच पर मंगलवार को 2 हजार रुपए के नोट काउंटर से डिपॉजिट हो रहे हैं। इससे पहले एटीएम के जरिए लोगों ने करीब 90 करोड़ रुपए अपने बैंक अकाउंट में डिपॉजिट किए हैं। मंगलवार सुबह गोमतीनगर के विजयंत खंड में SBI ब्रांच में नोट बदलने के लिए लोगों ने पहचान पत्र मांगा गया। जिसको लेकर कर्मचारियों और लोगों में विवाद भी हुआ। हालांकि उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद पहचान पत्र लेना बंद कर दिया गया।
लखनऊ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर ज्यादातर बैंक कैश एक्सचेंज के दौरान खाताधारक से उनकी आईडी भी मांग रहे हैं। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि इसको लेकर RBI की तरफ से ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं है। जिसमें यह क्लियर हो सके की आईडी लेनी है या नहीं लेनी है। ऐसे में हर बैंक अपने-अपने आधार पर नियम लागू किए हुए हैं।
बौंकों के बाहर पेट्रोल पंप की जबरई
जालौन में एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने 2 हजार का नोट देने पर स्कूटी से पेट्रोल वापस निकाल लिया। वहीं, नोएडा के एक पेट्रोल पंप ने नोटिस लगाया है कि 30 सितंबर तक 2000 रुपए से ज्यादा की खरीद पर ही 2 हजार का नोट लिया जाएगा। पेट्रोल पंप पर 50/100 रुपए की खरीद पर दो हजार के नोट नहीं लिए जाएंगे। वाराणसी में भी पेट्रोल पंप संचालक 2 हजार के नोट लेने से मना कर रहे हैं। आरबीआई ने अपील की है कि लोग पैनिक न हों और बैंक जाने की जल्दबाजी नहीं करें। 2000 का नोट वैध है और कोई भी दुकानदार इसे लेने से मना नहीं कर सकता।
बड़े शहरों में दिखी भीड़
प्रयागराज के 436 बैंकों में आज से 2 हजार के नोट बदलने की व्यवस्था शुरू हो गई है। खास बात है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक में जाकर 2 हजार के नोट आसानी से बदल सकता है। एक बार में एक व्यक्ति 20 हजार रुपए बैंक से बदल सकता है। इसके लिए उसे कोई पासबुक या आधार कार्ड आदि दिखाने की जरूरत नहीं होगी। अधिकारियों ने बैंक मैनेजरों को निर्देशित किया गया है कि नोट वापसी के लिए आने वाले दिव्यांग, बुजुर्गों और महिलाओं को असुविधा न हो। आरबीआई के गाइडलाइन के मुताबिक, नो योर कस्टमर यानी केवाईसी के आधार पर किसी भी बैंक में 2 हजार रुपए के नोट बदले जा सकते हैं। कानपुर में 650 बैंक शाखाओं में 2 हजार रुपए के नोट बदले जा रहे हैं। एक बार में एक व्यक्ति को 2 हजार के 10 नोट ही एक्सचेंज करने की छूट दी जा रही है।
आगरा में 520 बैंक शाखाओं में नोट बदले जा रहे हैं। शनिवार और सोमवार को एटीएम में 102 करोड़ के दो हजार रुपए के नोट जमा किए गए। एसबीआई के करेंसी चेस्ट में पहले दिन करीब 20 बंडल दो हजार के नोट पहुंचे थे। गाजियाबाद में 39 बैंकों की 476 शाखाएं में काउंटर बनाकर नोट बदलने की व्यवस्था की गई है। बीते 2 दिन में करीब 55 करोड़ रुपए के दो हजार वाले नोट जमा हुए हैं। शनिवार को 20 करोड़ और सोमवार को करीब 35 करोड़ रुपए बैंकों में पहुंचे हैं।
अयोध्या में एसबीआई की 27 ब्रांच और पीएनबी के 18 ब्रांच बैंक ऑफ बड़ौदा के 12 ब्रांच अन्य 135 बैंकों में 2000 के नोट बदलने की व्यवस्था है। मेरठ में 450 बैंकों की शाखाओं में नोट बदले जा रहे हैं। पहले दिन 2000 रुपए के नोट बदले के लिए पहले दिन लोगों ने रुचि नही दिखाई। बैंकों में सीनियर सिटीजन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए है। लोग आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार 30 सितंबर, 2023 तक 2,000 रुपए के नोट बैक में जमा या उसे चेंज करा सकते है। ग्राहकों को पैसे बदलने में कोई परेशानी न हो इसके लिए बैंक में अलग से काउंटर बनाए है।