डीएम इस पहल की शुरुआत जल्द ही करेंगी।शासन ने बीते दिनों जिले की कमान आईएएस मोनिका रानी को सौंपी है। जिले की कमान संभालने के बाद डीएम तत्काल एक्शन में दिखीं। वह रविवार की छुट्टी होने के बावजूद भी कलेक्ट्रेट व सूचना कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया था। अब डीएम ने जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, उनकी समस्या को सीधे सुनने के लिए एक पहल की शुरुआत की है।
समस्याओं का निस्तारण
डीएम खुद ग्रामीण क्षेत्रों में जाएंगी और ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगी और समस्याओं का निस्तारण करेंगी। यही नहीं, डीएम जिले में संचालित हो रही सरकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ मिल रहा या नहीं, इसकी भी जमीनी हकीकत रखेंगी।अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। उसकी अपनी खुद की समस्या को बताने के लिए किसी परेशानी की समस्या का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों को योजनाओं से लाभ लाभान्वित किया जा सके और उनका भी फीडबैक लिया जा सके। इन सभी बातों के लिए डीएम मोनिका रानी गांव की ओर रवाना होंगी। ग्रामीणों से रूबरू होकर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगी।
योजनाओं का लाभ
डीएम ने बताया कि चलो गांव की ओर का जो प्लान है, उसका यही उद्देश्य है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को जिले से संचालित होने वाली योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। जरूरतमंद को योजनाओं से लाभान्वित करवाना और उनकी समस्याओं को सुनकर निदान कराकर उनके चेहरे में मुस्कान लाना ही उद्देश्य है। जल्द ही यह पहल का शुभारंभ किया जाएगा।