सद्भावना आवाज़
बहराइच
बहराइच में पेड़ पर बैठे तेंदुआ की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। राहगीरों के सामने तेंदुआ ने छलांग लगाया। जिसके बाद कुछ राहगीरों ने अपनी मोबाइल में तस्वीरें कैद कर वायरल कर दी।कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन कर रहे कुछ राहगीरों के सामने एक तेंदुए ने अचानक छलांग लगा दी। तेंदुआ जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। इस बीच छलांग लगाते हुए तेंदुआ सड़क पार करके एक पेड़ पर चढ़ गया। सड़क के किनारे पेड़ पर बैठे तेंदुआ को देखकर राहगीर सहम गए।वह पीछे हटकर दूर से तेंदुआ को देखते रहे। लोगों ने पेड़ पर बैठे तेंदुआ की तस्वीर मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। काफी देर बाद जब तेंदुआ पेड़ से उतर कर जंगल में भाग गया। तब लोगों ने राहत की सांस ली। जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका। जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।