युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा ,मौके पर मौत…
सद्भावना आवाज़
श्याम सुन्दर शुक्ला ,संवाददाता
सिद्धार्थनगर
जनपद सिद्धार्थनगर की है जहां चोर समझ कर गांववालों ने एक युवक को पकड़ा और उसे इतनी बुरी तरह पीटा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई।जनपद सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोटुटवा मे बीती रात एक युवक को ग्रामीणों ने चोर कि आशंका में पकड़ लिया ,और बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा , जिससे उस युवक की मौत हो गई । सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल पर पहुंचकर भवानीगंज पुलिस ने तुरंत शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा आगे कि कार्रवाई में जुट गई। स्थानीय निवासी मौना देवी ने बात- चीत के दौरान बताया कि आरोपी युवक देररात हमारे घर में घुस आया और कमरे में रखा बक्शा तोड़ कर सामान ले जाने लगा तथा भागते समय हमारे नाक की नथुनी को भी झपट कर ले जाने लगा,तभी मैने शोर मचाते हुए उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागी आगे जाकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे मारा पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।
बुरी तरह पीटा
इस बारे में मृतक की पत्नी का कहना है कि गोटुटवा के आधा दर्जन लोग हमारे घर पर आए थे, आरोप लगाते हुए कहा कि तुम्हारे पति बाहर शौच करने गए थे तो हमारे साथ छेड़खानी करने लगे ।मृतक युवक की पत्नी ने आरोप लगाया की कुछ समय बाद हमारे पति को इन्ही लोगो ने शराब पिलाकर उन्हें मारडाला।वहीं इस बारे में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगरअमित कुमार आनंद का कहना है कि ,चोरी करने की नियत से घर में घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे एक साथ ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मृत्यु हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,जांच हो जाने के बाद ही घटना के सही पक्ष का पता चल पाएगा अतः जांच में जो भी आएगा उसके अनुसार प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी।