सद्भावना आवाज़
किशन शुक्ला (संवाददाता)
बस्ती
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र ने कई सालों से सेक्स रैकेट का धंधा फल-फूल रहा था कई सालों में कई कोतवाल आए और चले गए लेकिन इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाया बस्ती जिले के नए कोतवाल विनय कुमार पाठक ने सेक्स रैकेट पर शिकंजा कसना शुरू किया सेक्स रैकेट की सरगना ज्ञानमती को कोतवाली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया
बड़े पैमाने पर चला रही थी सेक्स रैकेट
स्थानीय लोगो की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा और सेक्स रैकेट की सरगना को दबोच लिया कोतवाल बस्ती विनय पाठक इस सराहनीय कार्य के लिए बस्ती जिले के लोग प्रशंसा तो कर ही रहे लेकिन पूर्व में बस्ती जिले के कोतवाली में हुए कोट वालों पर जनता अब सवाल भी पूछ रही है जब इतने सालों से शहर में सेक्स रॉकेट चल रहा था तो पुलिस अभी तक क्यों अनजान बैठे थे पहले इंस्पेक्टर राकेट के साधनों पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं किया गया ऐसे कई सवाल बस्ती शहर के लोगों में चर्चा का विषय तो बना ही हुआ है और पुलिस की भूमिका पर भी लोग अब सवाल खड़ा कर रहे हैं ऐसा नहीं है कि इसके पहले आए हुए कोतवाल ओ को इस संबंध में जानकारी नहीं थी वही लोगों की माने तो जानकारी होने पर भी इस सेक्स राकेट चला रहे सरगना ऊपर पुलिस कार्रवाई करने से कतराती थी
लड़की ने किया खुलासा
सूत्रों की माने जब कोतवाल विनय पाठक ने कड़ाई से इस सरगना से पूछताछ किया तो कई बड़े खुलासे होने अब शुरू हो चुके हैं वही पीड़ित लड़की से जबरन देह व्यापार करवाने का आरोप लगाया है
कैद से छूटी लड़की से पुलिस कर रही पूछताछ
वही जब सेक्स रैकेट की सरगना के चंगुल से लड़की को पुलिस ने छुड़वा लिया तो अब उस लड़की से पुलिस पूछताछ कर कई बड़े खुलासे कर सकती हैं देखने वाली बात जारी होगी क्या पुलिस के इस कठोर कार्रवाई के बाद बस्ती जिले में सेक्स रैकेट का धंधा पूर्ण रूप से बंद होगा या और भी कुछ नए पथ खुलकर सामने आएंगे