सद्भावना आवाज
डॉ .शिशिर मिश्रा (संवाददाता )
सिद्धार्थनगर
हाउसिंग फॉर आल के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जनपद वाराणसी से प्रदेश के 4.51 लाख लाभार्थियों को धनराशि रू0 5442 करोड़ की लागत से निर्मित आवासों का गृह प्रवेश/चाभी वितरण किया गया। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के साथ महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी, मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी उपस्थित थे। मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि साल 2014 के सरकारों के एजेंडे में गरीब नहीं होता था। देश में एनडीए की सरकार आने के बाद गरीब, गांव, किसान, महिलाओं और नौजवानों को बिना भेदभाव के सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया। जो विकास पहले जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद खा जाता था, आज वह विकास हर गरीब को मिल रहा है। आज आवास योजना का लाभ लोगों केा मिलना इसी विकास का हिस्सा है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हर्ष की बात है कि आवास योजना की 70 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं।
कलाभवन में लाइव प्रसारण
उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लोहिया कलाभवन में लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया । हाउसिंग फॉर आल के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर के 2764 लाभार्थियों को धनराशि रू0 3316.80 लाख से निर्मित आवासों का गृह प्रवेश/चाभी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन नितेश पाण्डेय द्वारा किया गया।इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पूर्व अध्यक्ष न0पा0प0सिद्धार्थनगर एस0पी0अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0अग्रवाल, डीसी मनरेगा, डीसीएनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डा0 लक्ष्मी, प्रत्यूष दूबे, संबधित अधिकारीगण, लाभार्थी आदि उपस्थित थे।