Home»देश दुनिया»गोंडा»श्री सरैंया सम्मय शक्ति पीठ धाम पर भव्य भंडारा हुआ सम्पन्य
श्री सरैंया सम्मय शक्ति पीठ धाम पर भव्य भंडारा हुआ सम्पन्य
सद्भावना आवाज़
गोण्डा।
तरबगंज तहसील अंतर्गत श्री सरैंया सम्मय शक्ति पीठ धाम पर विगत वर्षों की भांति भव्य भंडारे का आयोजन हुआ संपन्न दूरदराज से आए हुए भक्तगण ने प्रसाद ग्रहण किया जिसमे गोंडा अयोध्या ,बस्ती जनपद के भक्तिगण ने प्रसाद ग्रहण किया,साथ ही मंदिर के मुख्य पुजारी महेश दास ने बताया कि विगत कई वर्षों से होने वाले भंडारे को इस वर्ष भी आयोजन किया गया है
भव्य भंडारे का आयोजन
तथा मन्दिर कमेटी के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा ,जिसमे समस्त भक्तो को सम्मिलित होने के लिए आह्वाहन किया भंडारे में मुख्य सहयोगी एकता मंच ग्रुप कल्लापुर, संतोष यादव ,राणा, राजकिशोर यादव, विजय कुमार पासवान ,राधेश्याम यादव ,गौरव सिंह ,यदुनंदन लल्लू यादव ,शिव कुमार गुप्ता ,अभिषेक सिंह, लल्लू सिंह, अवधेश सिंह ठेकेदार, अंबिका टेंट डेकोरेशन, राजेश कैटरर्स ,आदि लोगो के सहयोग से हुआ सम्पन्य