बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा आम जनमानस भुगत रहा है, कहने को सूबे के मुखिया का सख्त आदेश हैं कि कुछ घण्टे में ही बाधित सप्लाई चालू की जाए लेकिन यहाँ तो कई दिनों तक नदारद रहती हैं सप्लाईज्ञात हो कि विद्युत खण्ड टांडा से 33/11उपकेंद्र सेवागंज के नाम से संचालित उपकेंद्र पर विगत 28 घण्टे से आपूर्ति बाधित है,बिजलीकर्मियों के अनुसार इनकमिंग आउटगोइंग मशीन में ब्लास्ट होने के चलते लाखों घरो को जा रही आपूर्ति बाधित हो गई है, ग्रामीणों के अनुसार यह सेवागंज नामक फीडर की मशीन विगत कई महीनों से खराब चल रही है, ट्रिपिंग के बाद सप्लाई चालू करने के लिए फीडर पर तैनात एसएसओ के पसीने छूट जाते हैं, सूत्रों के अनुसार एक बार ट्रिपिंग के बाद 15 मिनट तक तो मशीन को लगाने सप्लाई चलाने में समय लगता हैं, बिजली लगाने के हैंडल सरकने के कारण यह समस्या उतपन्न होती हैं लेकिन बिजली विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दिया नतीजा मंगलवार दोपहर में ही फीडर ब्रेक हो गया नतीजा शाम को करीब 7 बजे सप्लाई चालू करते ही फीडर ब्लास्ट हो गया जिससे लाखों लोगों को भीषण गर्मी में झुलसना पड़ रहा है।
सप्लाई की सम्भावना बहुत कम
उक्त फीडर पर कार्य करने वाले कई बिजली विभाग के कर्मचारियों का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया ग्रामीण बबलू यादव ने बताया कि सरकारी लाइनमैन सुबेराज सहित अन्य कई रोज शराब के नशे में धुत्त बिजली केंद्र पर हंगामा करते रहते हैं विद्युत घर में मौजूद शराब के बोतल स्पष्ट रूप से इस तरफ गवाही दे रहे हैं।ग्रामीण मोहित ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की वजह से एनवा बाजार में दुकानों में कई कई दिन सप्लाई नहीं आती वहीं विभाग के द्वारा जमकर वसूली की जाती हैं।
ग्रामीण नन्दन यादव ने बताया कि बिजली विभाग के लोग एक केबल लगवाई 200 रुपये वसूली करते है न देने पर उपभोक्ताओं को परेशान कर देते हैंग्रामीण तिलकराम यादव ने बताया कि बिजली घर पर कोई भी अधिकारी सरकारी लाइनमैन शाम तक नहीं रुकते 12 बजे बिजली घर पर पहुचते हैं फिर 3 बजे के पहले ही शराब पीने निकल जाते है फिर इनका मिलना मुश्किल हो जाता हैं।अवर अभियंता राम नयन गौतम ने बताया कि सप्लाई की सम्भावना बहुत कम है मशीन जल गई हैं उनके लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही हैं।