सद्भावना आवाज़
अरविंद यादव (संवाददाता)
अम्बेडकर नगर
नवविवाहिता खुशबू मौर्य की मौत के मामले मे कोतवाली पुलिस ने पाति और सासु मां को भेजा जेल। बता दें नगर क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर में स्थित थिरूवा नाले में शनिवार को एक नवविवाहिता व उसके बच्चे का शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। महिला की पहचान लगभग 23 वर्ष खुशबू पत्नी को रोहित मौर्य के रूप में हुई जो मोहल्ला मीरापुर निकट बस स्टैंड टांडा के रूप में हुई ।
खुशबू के मौत के बाद मायके पक्ष ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था कि शादी के बाद सही पति रोहित और उसकी मां के द्वारा मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर पति और मां द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा था। इसको लेकर कोतवाली पुलिस ने पति रोहित मौर्या पुत्र विजय कुमार मौर्या उम्र 24 वर्ष, शोभा देवी पत्नी विजय कुमार मौर्या उम्र 55 वर्ष निवासीगण मीरापुर हयातगंज थाना को0 टाण्डा को गिरफ्तार कर धारा 498A, 304B, 201 डीपी एक्ट मे अभियुक्त व अभियुक्ता को जेल भेजा गया।