सद्भावना आवाज़
अरविन्द यादव (संवाददाता)
अम्बेडकरनगर।
एक मूक बधिर दिव्यांग युवक का अपनी टूटी ट्राई साइकिल की मरम्मत कराते हुए सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल होने पर जिले के प्रशिद्ध चिकित्सक डाक्टर आशुतोष शुक्ल ने अपने निजी खर्च से दिव्यांग को नई ट्राई साइकिल देकर इंसानियत की मिसाल पेश की है जिनकी चारो तरफ खूब प्रशंसा हो रही है। कुछ दिन पूर्व तहसील जलालपुर के ग्राम चितई पट्टी निवासी मूक बधिर दोनों पैरों से दिव्यांग अनिल कुमार पुत्र राम धारी का एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दिव्यांग युवक अपनी जर्जर व टूटी हुई ट्राई साइकिल को रिपेयर करा कर चलने लायक बनाने का जुगाड़ करते हुए दिखाई दिया।
