Home»देश दुनिया»बाराबंकी»थाली से हरी सब्जियां गायब, विधायक बोले- जो लोग कह रहे सब्जियों के दाम बढ़े हैं, वह किसानों के विरोधी हैं
थाली से हरी सब्जियां गायब, विधायक बोले- जो लोग कह रहे सब्जियों के दाम बढ़े हैं, वह किसानों के विरोधी हैं
सद्भावना आवाज़
बाराबंकी
प्रदेश में सब्जी की बढ़ी कीमतों से सभी लोग परेशान हैं। सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों की थाली से हरी सब्जियां धीरे-धीरे गायब हो रही है। सब्जियां खरीदने में लोगों को पसीने छूट रहे हैं। वहीं, सब्जी के बढ़ते दाम पर बाराबंकी के बीजेपी विधायक का साकेन्द्र वर्मा का अजीबो-गरीब बयान आया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग कह रहे हैं कि सब्जियों के दाम बढ़े हैं वह किसान विरोधी हैं। कुछ दिनों में सब्जियों की कीमत 25 से 30 फीसदी तक बढ़ गई है। इससे लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है।
हर घर में सब्जियों की कीमत की ही चर्चा हो रही है। बाराबंकी में तो टमाटर 160 से 200 रुपए किलो तक बिक रहा है। टमाटर, प्याज और आलू इन सब्जियों में से यदि किसी का भी दाम बढ़ता है तो हाहाकार मच जाता है। दरअसल, इनका इस्तेमाल हर घर में होता है। इस बार प्याज और आलू का दाम भले ही काबू में हो, लेकिन टमाटर का रेट आसमान पर पहुंच गया है। जिस फसल को किसान महीनों की मेहनत से तैयार करता है। उसकी उपज की कीमत का फैसला कुछ ही मिनट में आढ़ती और व्यापारी कर देते हैं।
इस खेल में कभी-कभी तो किसानों को अपनी उपज फेंकने पर मजबूर होना पड़ता है। सब्जियों की कीमत बढ़ने पर बाराबंकी के बीजेपी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने इसका सीधा फायदा किसानों को बताया है। उन्होंने कहा कि सब्जियों के दाम बढ़ने से किसानों को लाभकारी मूल्य मिल रहे हैं। भारत कृषि प्रधान देश है। यहां 67 प्रतिशत लोग किसानी करते हैं। वह खुश है तो किसको परेशानी है। जो लोग कह रहे हैं कि सब्जियों के दाम बढ़े हैं। वह किसान विरोधी और राजनीतिक विरोधी हैं।