सद्भावना आवाज़
लखनऊ।
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर कल जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ में एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर द्वारा एक युवती के साथ छेड़छाड़ किए जाने के आरोपों की जांच की मांग की है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार वह आईपीएस अफसर एक लंबे समय से उस युवती का पीछा कर परेशान कर रहे थे. कल जब उन्होंने दोबारा ऐसा किया तो युवती ने विरोध किया जिसके बाद हंगामा मच गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस भी आई और मामला गोमती नगर विस्तार थाने पहुंचा, जिसके बाद मामले को दबाने के लिए एक विभागीय अफसर भी थाना गोमती नगर विस्तार गए थे और दबाव के कारण युवती के परिवार वालों ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया। अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उन्हें संबंधित आईपीएस अफसर के नाम की जानकारी है जिसे वे जांचकर्ता अधिकारी को देंगे। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी से कराते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।