सद्भावना आवाज़
शिशिर मिश्रा (संवाददाता)
सिद्धार्थनगर
माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए दिनांक 12.07.2023 से दिनांक 31.07.2023 के मध्य उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में 03 विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन तहसील मुख्यालयों पर आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर संजय कुमार मलिक के आदेश के क्रम में ब्रिजेश कुमार-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्रारा आज दिनांक 20-07-2023 को तहसील सभागार तहसील बांसी में विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिलाओं के हित संरक्षण कानून विषय पर आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम में श्री ब्रिजेश कुमार-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर, श्रीमती अमिता वरिष्ठ अधिवक्ता, राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय सचिव/तहसीलदार तहसील विधिक सेवा समिति बांसी, बिन्देश गुप्ता नायब तहसीलदार बांसी, विनोद राय जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती मीरा चौहान थानाध्यक्ष महिला थाना, उ०नि० मीरा वर्मा, डा० रक्शाँ मुम्ताज महिला चिकित्साधिकारी, कृष्णकान्त त्रिपाठी पैनल अधिवक्ता बांसी, जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थायी लोक अदालत, शेषनाथ बी०एम०एम०, श्री अजय कुमार राय ए०डी०ओ०(पी) तथा रिसोर्स पर्सन के रूप में श्रीमती पुष्पावती मिश्रा व फराज अहमद पैनल अधिवक्ता तथा ७४ महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रहे।
