सद्भावना आवाज़
गोंडा।
थाना मोतीगंज ग्राम भिरवा बभनी निवासिनी सोनम पत्नी राकेश को दबंगों ने 27 जून को समय करीब छह बजे शाम को जमीनी विवाद को लेकर बेरहमी से मारापीटा था। पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने गांव के पप्पू पुत्र शोभाराम, श्रवण कुमार पुत्र शोभाराम व शिवनन्दन पुत्र पल्लर के खिलाफ मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। जबकि पीडिता पांच माह की गर्भवती थी। मारपीट में बीच-बचाव कराने आए पीड़िता की सास दायावती व ससुर रामपाल को भी दबंगों ने लाठी-डंडो से मारापीटा जिससे ससुर का हाथ टूट गया और सास का सिर फट गया था।
मारपीट के दौरान गर्भवती पीड़िता के पेट में अचानक दर्द होने लगा। परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि गर्भवती महिला के इलाज के दौरान उसके पेट में पल रहे पांच माह के शिशु की मौत हो गई थी। परिजनों ने स्थानीय थाना मोतीगंज में थानाध्यक्ष से शिकायत कर आपबीती बताई लेकिन मौजूदा थानाध्यक्ष न तो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और न ही उनकी गिरफ्तारी की गई। ऐसे में पीडित परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दबंगों द्वारा दी जा रही है। वहीं एसओ ने अपराध छिपाने के लिए मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं पीड़िता का आरोप है कि एसओ ने उसकी तहरीर बदलवाकर अपने अपराध छिपाने जैसी तहरीर लिखवाए थे। पेट में पल रहे पांच माह के शिशु के मौत और पुलिसिया कार्यवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।