सद्भावना आवाज़
दुर्गेश जयसवाल
गोंडा।
गुरुवार को कोतवाली देहात पुलिस साइबर हेल्प डेस्क द्वारा पीड़ित केशवराम यादव पुत्र रक्षाराम यादव निवासी डोमाकल्पी थाना कोतवाली देहात के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाते से फर्जी कॉल कर प्रलोभन देकर साइबर हैकर द्वारा 40000 रू0 अवैध तरीके से निकाल गया था । जिस पर आवेदक केशवराम यादव द्वारा तत्काल थाना हाजा पर सूचित किया गया थाना कोतवाली देहात साइबर हेल्प डेस्क द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 1930 पर काल कराकर आवेदक का शत-प्रतिशत् पैसा 40000/ रू0 में से 38000 रू0 बैंक में होल्ड करा दिया गया था। 2000 रु0 की ट्रांजैक्शन डिटेल बैंक से लेकर उस पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए इस प्रकार आवेदक केशव राम यादव का आज दिनांक 20/07/2023 को शत् प्रतिशत पैसा साइबर हेल्प डेस्क थाना कोतवाली देहात द्वारा साइबर पोर्टल पर काम कर और समन्वय स्थापित कर पूर्ण धनराशि ₹40000 को पुनः आवेदक के खाते में वापस कराया गया । आवेदक केशव राम यादव की संपूर्ण धनराशि 40000/ रूपये वापस मिल जाने पर पीड़ित केशव राम यादव द्वारा प्रभारी निरीक्षक व साइबर हेल्पडेस्क टीम थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा का आभार व्यक्त किया गया। साइबर हेल्पडेस्क टीम मे उपनिरीक्षक अवनीश शुक्ला (नोडल आफिसर), क0आ0 प्रवीण पाण्डेय, महिला आरक्षी दिपाँशी मिश्रा (साइबर हेल्प डेस्क) व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा शामिल है।
माह जुलाई में अभी तक
- बबलू तिवारी -3086/-
- आयुश वर्धन- 2000/-
- शिव पूजन – 5962/-
- केशवराम – 40,000/-