जिले में मेरा गोंडा मेरी शान अभियान के तहत द्वितीय चरण में सफाई अभियान का शुभारंभ गुरु नानक चौराहे से किया गया है। यह सफाई अभियान आज पूरा दिन चलेगा। पूरे गोंडा नगर की साफ-सफाई नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा किया जाएगा। जिसको लेकर के गोंडा डीएम ने कूड़ा गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।दरअसल गोंडा शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने को लेकर लगातार गोंडा डीएम नेहा शर्मा प्रयासरत हैं। मेरा गोंडा मेरी शान अभियान गोंडा डीएम द्वारा चलाया गया है। प्रथम चरण में 45 किलोमीटर लंबे मार्ग को 1000 सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाकर साफ कराया गया था। साथ ही आज दूसरे चरण में गोंडा शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने को लेकर 200 से ज्यादा सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने गुरु नानक चौराहे से पूरे शहर में साफ सफाई अभियान का शुभारंभ किया है।
200 से ज्यादा सफाई कर्मी शहर को करेंगे साफ
1 दिन में पूरे गोंडा शहर को 200 से ज्यादा सफाई कर्मियों के द्वारा साफ किया जाएगा और एक- एक गली मोहल्लों में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। जो साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।वही कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान नगरपालिका के सभासदों ने बताया कि गली और मोहल्ले की साफ सफाई नहीं की जाती है। जिस पर डीएम नेहा शर्मा ने नगर पालिका अधिकारी को अधिकार लगाते हुए निर्देश दिया कि नियमित रूप से पूरे नगर की साफ सफाई कराई जाए। पूरे शहर में गंदगी नहीं मिलनी चाहिए, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।
गांव और मोहल्लों में सफाई
अभियान का शुभारंभ करते हुए गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि कई चरणों में पूरे गोंडा जिले गले को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक पर लाया जाएगा। जिसको लेकर दूसरे चरण में सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया है। तीसरे चरण में गांव और मोहल्लों में सफाई अभियान चलाया जाएगा।