सद्भावना आवाज़
(संवाददाता)
अयोध्या।
रघुवंशी अयोध्या वासी सेवा संस्थान अयोध्या वा युवा सोच नया परिवर्तन सामाजिक संगठन शिलान्यास का वर्षगांठ मना रहा है। संस्था द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम में कलश यात्रा और रामायण पाठ के बाद लगा भव्य मेला मेले का उदघाटन महंत कमल नयन दास जी महाराज ने किया और कहां कि हम सभी वो भावी पीढ़ी है जो एक लंबे संघर्ष के बाद भगवान राम का भव्य और दिव्य राम मंदिर बनते देख रहे है। जनवरी में भगवान रामचंद्र अपने गर्भ ग्रह में विराजमान हो जायेंगे राम भक्त आपने प्रभू राम के भव्य मंदिर का दर्शन कर सकेंगेl
संस्था के अध्यक्ष लवकुश चौरासिया ने कहा कि प्रभु राम का भव्य दिव्य राम मंदिर बन रहा है। ये हम सभी के लिए बहुत ही गौरव की बात है नीरज साहू ने कहा प्रभु का कार्य करने में आत्मीय आनंद की अनुभूति होती है इस मौके शिव कुमार साहू, राम सिंह, रवि मौर्य सनातनी, जनार्दन मौर्य, अरुण यादव, प्रदीप गुप्ता, सुरेंद्र कोरी, सुरेन्द्र गुप्ता, हजारों राम भक्त मौजूद रहे।