सद्भावना आवाज़
रितिक श्रीवास्तव (संवाददाता)
(बांसी) सिद्धार्थनगर।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन विकास खण्ड बांसी के प्रधानों द्वारा खंड विकास अधिकारी लालजी शुक्ल को ज्ञापन सौंपकर भारतीय किसान यूनियन (अंबावता गुट) का धरना खत्म कराके ब्लाक परिसर से हटाने की मांग की है। संगठन ने अपने पैड पर लिखा कि सभी प्रधान साथी निवेदन करते है कि ग्राम पंचायत बडहरघाट के प्रधान लक्ष्मण यादव को लेकर के विकास खण्ड बाँसी के सभी प्रधानों के खिलाफ पूर्व मे भारतीय किसान यूनियन अमबावता गुट के कुछ तथाकथित पदाधिकारी पूर्व में माइक द्वारा ब्लाक परिसर में भला-बुरा कहा गया जो कि निन्दनीय है।
उन्होंने लिखा कि बड़हर घाट का मामला है तो कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच किया जाए,ब्लॉक परिसर में धरना देकर यूनियन द्वारा प्रधानों को अनावश्यक बाते न कहा जाए इससे प्रधानों का मानहानि हो रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस बल द्वारा ब्लाक परिसर से इनको हटाने का कार्य करें, जिससे भविष्य में किसी प्रकार का ब्लाक प्रांगण में बवाल न हो। ज्ञापन देते समय जिला उपाध्यक्ष राजेश पासवान, मलखान यादव,रामपाल यादव,हफीजुल रहमान, ज्वाला, अशोक कुमार,रमेश चौधरी समेत बड़ी संख्या में प्रधान शामिल रहे।