आज़ादी के जश्न में पूरा देश सराबोर है ऐसे में उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में भी आज़ादी का जश्न ज़ोरशोर से मनाया गया बात की जाए तो बहराइच जनपद के मदरसों में भी आज़ादी के जश्न की धूम रही बहराइच के चिककीपुरा स्थित मदरसा जामिया मसऊदिया मसऊदुल उलूम छोटी तकिया में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ और देश की शान में मदरसों के बच्चों ने नारे लगाए वंही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को य्याद किया गया तो वंही मुख्य अतिथि रहें ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने सेलेक्ट बच्चों को उपहार देकर सम्मनित भी किया।
वंही मदरसा परिसर में संजय मिश्रा व मदरसा पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया इस अवसर पर मदरसों के बच्चों के साथ ही मदरसे के पदाधिकारी व शिक्षकगण मौजूद रहें।