सद्भावना आवाज़
बलरामपुर
सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर में अभिभावक अध्यापक गोष्ठी आहूत की गई। विद्यालय की इस गोष्ठी में अभिभावकों ने बड़ी संख्या में शिरकत की और अपने बच्चों के परीक्षाफल को जाना। गोष्ठी का आयोजन प्रातः 8:00 से 11:00 तक किया गया। इसी आयोजन के अंतर्गत इंटर हाउस रंगोली कंपटीशन में बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 8 तक का विषय मेरी माटी मेरा देश था जबकि कक्षा 9 से लेकर 12 तक में विषय सेव अर्थ था।

कार्यक्रम आयोजक अनीता सिंह एवं अमन जयसवाल के दिशा निर्देशन में बच्चों ने रंगोली में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में लिली हाउस से मान्या, मुस्कान, कूदशिया ट्यूलिप हाउस से वैष्णवी, दीपिका, साहिब आर्किड हाउस से विदुषी आयुषी समीक्षा और लैवंडर हाउस से निशा, हर्षिता, वंशिका ने अपने अपने हाउस का प्रतिनिधित्व किया। स्पर्धा के निर्णायक विद्यालय के समन्वयक आफाका हुसैन, श्रीमती रेखा ठाकुर के अतिरिक्त शरद श्रीवास्तव, लाइक अंसारी और आशीष श्रीवास्तव रहे।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर 253 अंकों के साथ ट्यूलिप हाउस रहा। द्वितीय स्थान पर 244 अंकों के साथ लिली हाउस एवं तृतीय स्थान पर 219 अंकों के साथ आर्किड हाउस रहा। लैवंडर 202 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य आसीम रूमी ने कहा कि रंगोली हमारे व्यक्तित्व को उभरने का हमें मौका देती है। उन्होंने बच्चों की कार्य कुशलता की प्रशंसा करते हुए विजेताओं को बधाइयां दी।
