श्रावस्ती के जमुनहा बहराइच मार्ग के हरिहरपुर गांव के पास उस वक्त बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। जब जबरदस्त हादसे में दो बाइक सवार आमने-सामने टकरा गए।वहीं इस हादसे में एक बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर भिजवाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा। वहीं सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा बहराइच मार्ग के हरिहरपुर गांव के पास में दो बाइक सवार काफी स्पीड से आमने-सामने टकरा गए। वहीं इस हादसे में पल्सर बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
हेलमेट ने बचा ली चालक की जान
वहीं घटना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गई। वहीं राहगीरों ने एम्बुलेंस और डायल 112 पुलिस को फोन किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर भिजवाया। जहां पर घायलों का इलाज चल। हादसे के दौरान एक हेलमेट भी टूट गया है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना जबरदस्त था। यदि हेलमेट नहीं होता तो चालक की जान भी नहीं बचती।
नियमों के विरुद्ध वाहन चलाते
श्रावस्ती पुलिस के द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन कर बाइक चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही साथ वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई भी की जा रही।बावजूद इसके अब भी कई वाहन चालक नियमों के विरुद्ध वाहन चलाते देखे जा सकते हैं। जिसके चलते सड़क हादसे में कई बार लोगों की जान पर बनती है, तो कई बार लोग गंभीर रूप से घायल होकर हॉस्पिटल हो जाते हैं।