सद्भावना आवाज़
गोण्डा
जहां योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने में लगी है वहीं कुछ अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार पर जीरो टारलेंस नीत की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। मामला गोण्डा जिले के विकासखंड मनकापुर के ग्राम पंचायत गुनौरा से जुड़ा है ग्रामीण रामप्रसाद पुत्र स्वर्गीय राम सूरत ने एक परिवाद लोकाआयुक्त के यहां किया था जिस पर उप लोक आयुक्त के आदेश पर पूर्व में हुई जांच में भारी गड़बड़ी पाई गई थी जिसको जांच अधिकारियों ने तोड़ मरोड़ कर दोषियों को बचाते हुए जांच आख्या उप लोक आयुक्त के कार्यालय में प्रेषित किया था। जिस आख्या पर शिकायत करता से उप लोक आयुक्त अपना प्रति उत्तर प्रेषित करने का निर्देश किया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए पुनः उप लोक आयुक्त ने जिलाधिकार गोण्डा को पत्र जारी करते हुए उपरोक्त विषय अपने पत्रांक आर-11/पी०सी०(उप लोक आयुक्त संदर्भ)/2021दिनांक18-11-2022 का संदर्भ ग्रहण करें।
