विश्व हिंदू परिषद बलरामपुर इकाई के जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने जनपद के हिंदुओं का पत्र लिखकर आह्वान किया।अजय श्रीवास्तव ने अपने पत्र में लिखा की हिंदुओं को अपनी ताकत दिखाने का समय आ गया है,नही तो कश्मीरी हिंदुओं की तरह हमारा भी हाल होगा। जिलाध्यक्ष ने यह भी लिखा की बहुसंख्यक हिंदुओं के एक होने का ही नतीजा है की आज केंद्र एवं राज्य में हिंदू हितैषी सरकारें सत्ता में हैं,और 560 वर्ष बाद श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।अजय श्रीवास्तव ने सभी हिन्दुओं से अनुरोध किया की 30 सितंबर को अयोध्या से प्रारंभ होने वाली शौर्य जागरण यात्रा का हिस्सा बन साधु संतों का मार्गदर्शन प्राप्त करें और अपनी ताकत भी दिखाएं।
1 अक्टूबर दिन रविवार को प्रातः 9 बजे बहादुरपुर रामलीला मैदान पहुंचेगी
आपको बता दें की शौर्य जागरण यात्रा अयोध्या के कटरा कुटी से 30 सितंबर को साधु संतों के मार्गदर्शन से शुरू होगी तथा 1 अक्टूबर दिन रविवार को प्रातः 9 बजे बहादुरपुर रामलीला मैदान पहुंचेगी जहां पर स्वागत समारोह का आयोजन होगा। उसके बाद यात्रा आजाद पार्क में चंद्रशेखर आजाद का माल्यार्पण करने के उपरांत वीर विनय चौराहा स्थित शहीद वीर विनय कायस्था का माल्यार्पण किया जायेगा।
हिंदुओं की भागीदारी की अपील
उसके बाद मुख्य बाजार के भ्रमण के साथ चौक , मेजर चौराहा होते हुए यात्रा रामनापार्क पहुंचेगी जहां पर संतो का अशीर्वचन एवम स्वागत टोली द्वारा समान किया जायेगा। तत्पश्चात यात्रा अस्पताल चौराहा होते हुए।हरिहरगंज,गोपियापुर होते हुए श्रावस्ती जनपद की सीमा में प्रवेश करेगी। पत्र के माध्यम से शौर्य जागरण यात्रा से संबंधित जानकारी देकर जिलाध्यक्ष ने अधिक से अधिक संख्या में हिंदुओं की भागीदारी की भी अपील की।