सद्भावना आवाज़
लखनऊ
LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा बवाल हो गया हैं। 2 गुटों के छात्रों के बीच मारपीट से परिसर में घमासान मच गया। देखते ही देखते अराजकता जैसी स्थिति हो गई। हालात संभालने मौके पर पहुंचे प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्य और पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।गुस्साए छात्रों ने पुलिस की मौजूदगी में आरोपी छात्र को जमकर पिटाई की। हालात बिगड़ता देख मौके पर PAC समेत भारी मात्रा में सुरक्षाबल तैनाती की गई हैं।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को विश्वविद्यालय के छात्र को पिटाई के लिए कुछ बाहरी छात्रों आए। प्रॉक्टर ऑफिस के सामने सुभाष छात्रावास के छात्र अक्षय वर्मा और आशीष पांडे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इस बीच विश्वविद्यालय के बाकी छात्र भी मौके पर पहुंच गए।इस दौरान एक बाहरी छात्र उनकी पकड़ में आ गया। देखते ही देखते आरोपी छात्र की जमकर पिटाई शुरू कर दी। प्रॉक्टर समेत पुलिस की मौजूदगी में छात्रों ने छात्र को जमकर धुना। किसी तरह पुलिस ने आरोपी छात्र को गाड़ी पर बिठाया।
-
LU प्रवक्ता डॉ.दुर्गेश ने बताया कि मारपीट की घटना हुई हैं पर अचानक कैसे माहौल बिगड़ गया इसकी फिलहाल जानकारी नही। परिसर में पर्याप्त मात्रा में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं। और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।