सद्भावना आवाज़
बलरामपुर
प्राथमिक विद्यालयों में को लोकेटेड आंगनवाडी केन्द्रों पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण हेतु ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य डायट, बलरामपुर हिफाजुर्रहमान जी द्वारा किया गया जिसमे सभी 10 ब्लॉक से 2- 2 संकुल शिक्षक व बाल विकास सेवा एवम पुष्टाहार विभाग से 2- 2 सुपरवाइजर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सीखने सिखाने की बेहतर सामग्री
प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र पर नामांकित 3 से 6 आयु वर्ग के बच्चों हेतु 52 सप्ताह की गतिविधियों पर आधारित केन्द्रों पर विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सीखने सिखाने की सामग्री के बेहतर प्रयोग एवं सामग्री से बच्चों के शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, मौखिक भाषा विकास, सामाजिक विकास, भावनात्मक एवं रचनात्मक विकास की गतिविधियों को कैसे बेहतर किया जाए एवं उपलब्ध सामग्री जैसे गतिविधि कैलेंडर, पहल पुस्तिका, कैलेंडर निर्देशिका, कलंकुर , वांडर बॉक्स, चहक, परिकलन एवं गतिविधि पुस्तिका और एनबीटी की पुस्तक को कैसे प्रभावी एवं बेहतर प्रयोग किया जाए इसके बारे में जनपद स्तरीय संदर्भ दाता सुश्री रेखा देवी डायट प्रवक्ता, प्रतिमा सिंह एस आर जी, अनिल कुमार एवं विनोद पांडे शिक्षक संकुल के द्वारा चर्चा की गई।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-tuberculosis-patient-search-workshop-organized/
तार्किक सोच का विस्तार
उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट हिफाजुर्रहमान जी द्वारा ECCE के सन्दर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में राज्य द्वारा की जा रही पहल के महत्व पर चर्चा की और बताया कि यदि प्री प्राइमरी शिक्षा के बेहतर प्रयोग हेतु बच्चों के स्तर के अनुसार यदि गतिविधियां होंगी तो बच्चे आगामी कक्षाओं के लिए अपनी बेहतर समझ बना सकेंगे, तार्किक सोच का विस्तार हो सकेगा और एक बेहतर भविष्य की संकल्पना की जा सकती है जिससे राष्ट्र को अधिक उन्नत बनाया जा सकता है इस दौरान जिला समन्वयक प्रशिक्षण मोहित देव उपस्थित रहे।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-tuberculosis-patient-search-workshop-organized/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/balrampur-tuberculosis-patient-search-workshop-organized/
Follow for more updates…