सद्भावना आवाज़
गोंडा
जिले में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर लगातार आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अंदर 121 लीटर अवैध कच्ची शराब किया है। और 2200 किलो लहन को नष्ट करते हुए 7 मुकदमा दर्ज भी दर्ज कराया है।
46 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
टीम ने वजीरगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर ग्रन्ट में दबिश देकर 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करके 1500 किलो लहन नष्ट को किया। मौके पर दो चढ़ी भट्टी मिले उन्हें भी नष्ट किया गया है। साथ ही आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इमलिया गुरुदयाल गांव में दबिश देकर 46 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करके 400 किलो लहन को नष्ट किया। साथ ही आबकारी अधिनियम व आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कुल चार अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/natwarlal-put-pressure-on-gonda-mla-by-calling-in-the-name-of-transport-minister/
121 लीटर अवैध कच्ची शराब और 22 लीटर लहन को नष्ट किया
वही आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम खैरी मन्शापुरी व धोबियन पुरवा कोतवाली नगर गोण्डा में दबिश देकर 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करके 300 किलो लहन नष्ट किया गया है। मौके पर दो चढ़ी भट्टी भी नष्ट की गई है साथ ही 1 अभियोग भी पंजीकृत कराया गया है।वहीं जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि लगातार गोंडा जिले में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ छापेमारी करके कार्रवाई की जा रही है।आज आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा छापेमारी करके 121 लीटर अवैध कच्ची शराब और 22 लीटर लहन को नष्ट किया गया है साथ ही अवैध शराब बनाने वाले 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है और यह पूरे जिले में लगातार छापेमारी की कार्यवाही चल रही है।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/natwarlal-put-pressure-on-gonda-mla-by-calling-in-the-name-of-transport-minister/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/natwarlal-put-pressure-on-gonda-mla-by-calling-in-the-name-of-transport-minister/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube