सद्भावना आवाज़
अंकिता त्रिपाठी
बलरामपुर l (रेहरा बाजार)
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाज़ार सभागार में प्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाजार डाक्टर उत्कर्ष मिश्रा के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पियर एजुकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित 240 आशा बहु, किशोर व किशोरियों को पियर एजुकेटर का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें की रेहरा बाजार विकास खंड के विभिन्न पंचायत से आए किशोर एवं किशोरियों को प्रशिक्षण दिया गया ।
पियर एजुकेटर को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया
प्रशिक्षण के दौरान बैठक में शामिल आशा बहुओं व किशोर एवं किशोरियों को पियर एजुकेटर को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया।जिसमें कि स्वच्छता को लेकर हाथ धोने के सतरंगी तरीके ,शौच के बाद गुणवत्तापूर्ण साबुन से हाथ धोना , किशोरी में एमेनिया से होने वाले रोगो व उनका बचाव,बाहरी बना खाद्य सामग्री से परहेज़, पोषण युक्त भोजन ,समय समय पर टीकाकरण करवाने के साथ किशोरों किशोरियों को संबोधित संवर्धन स्वास्थ्य एवं पोषण स्वास्थ्य व्यवहार के लिए, स्वस्थ मस्तिष्क किशोरावस्था में योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य हिंसा पर प्रतिक्रिया स्वास्थ्य एवं पर्यावरण मॉड्यूल पर जानकारी दिया गया।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/anjali-mishra-addressed-the-workers/
6 बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न
कार्यक्रम में एएनएम निशा साधना, ममता सिंह, बालसुधा व आरबीएसके के डाक्टर मुहम्मद जाकिर, डाक्टर मुहम्मद अशरफ, डाक्टर के डी गौतम व सुपर वाजर आर कै मिश्रा ने 240 किशोर किशोरीयों व आशा बहुओं को प्रशिक्षित किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर उत्कर्ष ने बताया कि प्रत्येक बैच में 40 प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षित किया गया है अबतक 6 बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है। सभी प्रशिक्षण प्राप्त पीयर एजुकेटर को प्रमाण पत्र वितरित किया गया है।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/anjali-mishra-addressed-the-workers/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/anjali-mishra-addressed-the-workers/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube